छात्रावास व्यवस्था


छात्रावास में छात्र/छात्राओं को घर जैसा वातावरण,शुद्व शाकाहरी एवं पोष्टिक भोजन दिया जाता है। छात्रावास में खेलकूद की पूर्ण व्यवस्था है। कुशल एवं अनुभवी हॉस्टल वार्डन मार्गदर्शन हेतु नियुक्त हैं। छात्रावास में 800 छात्र एवं 600 छात्राओं के रहने की व्यवस्था है। छात्रावास में रहने वाले सभी छात्र/छात्राओं के लिए अतिरिक्त कालांश की व्यवस्था है। छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को कपड़े धुले हुये मिलेगे। 24 घण्टे की दिनचर्या में प्रत्येक गतिविधि विद्यार्थी का सम्पूर्ण विकास करती है। 1400 विद्यार्थियों की क्षमता का सुसज्जित डायनिंग हॉल,बॉयलर सिस्टम, कुकिंग सिस्टम से सब्जी पकायी जाती है, ऑटोमेटिक रोटी मशीन से रोटी बनाई जाती है। विद्यार्थियों के गर्म पानी के लिए छात्रावास में सोलर प्लान्ट की व्यवस्था है।


छात्रावास नियमावली


  1. 1. छात्रावास में प्रवेश संबंधित कार्यवाही पूर्ण करने पर ही प्रवेश देय है।
  2. 2. छात्रावास में विद्यार्थी से मिलने वाले 2 व्यक्तियों के नाम, पते (मोबाईल नम्बर एवं एक-एक पासपोर्ट साईज फोटो जमा करवाना अनिवार्य है) अवश्य लिखा देवें।
  3. 3. बिना अभिभावक के किसी भी छात्र को घर जाने की अनुमति नहीं होगी।
  4. 4. छात्रावास में कीमती सामान, टेप-रेडियो, वॉकमेन व मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं होगी। यदि पाया जाता है तो उसे नष्ट कर दिया जायेगा।
  5. 5. छात्रावास प्रभारी की अनुमति के बिना किसी भी विद्यार्थी को कहीं भी जाने की अनुमति नहीं होगी।
  6. 6. छात्रावास का निर्धारित शुल्क समय पर जमा करवाना अनिवार्य होगा।
  7. 7. प्रवेश के बाद विद्यार्थी को बीच सत्र में छात्रावास छुड़वा लेने पर जमा शुल्क देय नहीं होगा।
  8. 8. चोरी, अपराध प्रवृत्ति एवं प्रलेखिय मिथ्याचरण होने पर छात्रावास से निष्काषित कर दिया जायेगा तथा गुटका, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि का सेवन वर्जित है।
  9. 9. छात्रावास के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की निर्धारित दिनचर्या एवं मौसम के अनुसार समय सारणी आदि नियमों का पालन करना होगा।
  10. 10. छात्रावास के विद्यार्थियों को रक्षा बन्धन, दीपावली, शीतकालीन एवं होली का ही अवकाश दिया जायेगा।
  11. 11. प्रत्येक आवासीय विद्यार्थी को छात्रावास अधीक्षक द्वारा स्वीकृति मिलने पर ही अवकाश दिया जायेगा यदि कोई विद्यार्थी बिना स्वीकृति के छात्रावास से निकलकर चला जाता है या अभिभावक बिना अनुमति के घर ले जाता है तो प्रथम बार रुपये 1000/-, द्वितीय बार रुपये 2000/- पेनल्टी लगेगी तथा तीसरी बार जाने पर संस्था उसका प्रवेश निरस्त कर देगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभिभावक की रहेगी।

आप एक जागरूक अभिभावक है तथा आपका बच्चा प्रतिभाशाली व होनहार है आप उसे उचित स्थान दिलवाना चाहते हैं। उसके भविष्य की चिन्ता सदैव रहती है। आपके पास इतना पर्याप्त समय नहीं होता कि आप उसकी पढ़ाई के बारे में पूरी तरह रोज बात कर सकें। चिन्ता, तनाव क्यों न हो, आखिर आपका लाडला जो ठहरा... इन सभी चिन्ताओं से छुटकारा पाने के लिए एक ही उपाय है। सरस्वती छात्रावास


छात्रावास हेतु आवश्यक सामग्री


  1. 1. 2 जोड़ी स्कूल यूनिफार्म, 1 छात्रावास यूनिफार्म एवं साथ ही अतिरिक्त 3 जोड़ी अन्य ड्रेस आवश्यक है।
  2. 2. छात्र जूते, जुराब एवं स्लीपर चप्पल साथ लेकर आवें।
  3. 3. टाई,बेल्ट,बैच आदि नियमानुसार मिलेगा।
  4. 4. छात्र को कम्बल, टूथब्रश-पेस्ट, काँच, कंघा, तौलिया, साबुन,नेलकटर, बाल्टी एवं मग आदि साथ लाना होगा।
  5. 5. स्कूल बैग, पुस्तकें, कॉपियाँ एवं छोटा सन्दूक ताले सहित साथ लानी होगी।
  6. 6. पानी पीने की बोतल/गिलास लाना होगा।

छात्रावास समय सारणी


विवरणग्रीष्मकालीन शीतकालीन
उठने का समय5:00 बजे 5:00 बजे
नित्य कार्य5:00 बजे से 6ः00 बजे5:00 बजे से 6ः00 बजे
चाय6:00 बजे से 6ः15 बजे6:00 बजे से 6ः15 बजे
अध्ययन का समय6:15 बजे से 7:30 बजे6:15 बजे से 8:30 बजे
नाश्ता 7:30 बजे से 8:00 बजे8:30 बजे से 9:00 बजे
विद्यालय समय8:00 बजे से 1:30 बजे9:00 बजे से 3:00 बजे
दोपहर का भोजन1:30 बजे से 2:00 बजे1:00 बजे से 1:30 बजे
विश्राम2:00 बजे से 3:30 बजे3:00 बजे से 4:00 बजे
अध्ययन/अध्यापन 3:30 बजे से 5ः30 बजे4:00 बजे से 5ः00 बजे
खेल का समय5:30 बजे से 6ः30 बजे5:00 बजे से 6ः00 बजे
भोजन6:30 बजे से 7ः30 बजे6:00 बजे से 7ः00 बजे
कोचिंग कालांश 7:30 बजे से 9ः00 बजे7:00 बजे से 8ः30 बजे
अध्ययन9:00 बजे से 10ः30 बजे8:30 बजे से 10ः30 बजे

छात्रावास भोजन व्यवस्था


  1. ✅  सुबहः हल्का भोजन
  2. ✅  दोपहरः दाल,चावल,चपाती,दही व सब्जी
  3. ✅  शाम: चपाती,सब्जी,दाल,चावल व कढी


Whatsapp

click to chat

go to top